Saturday 22 February 2020

VENUS

शुक्र (VENUS)

१. यह ग्रहों में पृथ्वी के निकटतम (nearest to the earth) है.
२. यह सौरमंडल में सूर्य से दूसरे निकटतम स्थान पर है.
३. यह “शाम का तारा- evening star” और “सुबह का तारा- morning star” के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है.
४. यह सबसे गर्म ग्रह है (hottest planet) —लोग बुध को सबसे गर्म ग्रह मानने की गलती कर देते हैं क्योंकि वह सूर्य के सबसे नजदीक है.
५. यहाँ रात तथा दिन के तापमान (temperature) लगभग समान होते हैं.
६. शुक्र ग्रह के वायुमंडल में 90-95 % CO2 है.
७. इसका कोई उपग्रह (satellite) नहीं है.
८. इसे पृथ्वी की बहन (sister planet of the earth) भी कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी और शुक्र के कई लक्षण (features) एक समान हैं (भार, आकार etc)…
९. यह सूर्य की परिक्रमा 225 दिन में पूरी करता है.
१०. इसके चारों और Sulfuric Acid के जमे हुए बादल हैं. 

No comments:

Post a Comment