Saturday 22 February 2020

MARS

मंगल (MARS)

1. यह सौरमंडल में सूर्य से चौथे स्थान पर स्थित है.
२. इसके दो उपग्रह हैं – फोबस और डीमोस (Phobos and Deimos)
३. सबसे ऊंचा पर्वत “निक्स ओलम्पिया” (Nix Olympia)  है जो एवरेस्ट से भी तीन गुना ऊँचा है.
४. इस ग्रह को  “लाल ग्रह” (red planet)  भी कहते हैं.
५. सूर्य से इसकी दूरी 22.79 cr km. है.
६. मंगल के दो ध्रुव (poles) हैं तथा यहाँ भी पृथ्वी की भांति ऋतु परिवर्तन (climate change) होता है. ऐसा पृथ्वी की तरह इसकी धुरी झुकी होने के कारण होता है.

No comments:

Post a Comment