Saturday 22 February 2020

SATURN

शनि (SATURN)

१. यह नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह (farthest planet) है.
२. यह बृहस्पति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
३. इसके उपग्रह हैं – 82 (अभी तक माना जाता रहा है कि सौर मंडल में जिस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं, वह ग्रह वृहस्पति (79 चन्द्रमा) है. परन्तु पिछले दिनों शनि के 20 नए चंद्रमाओं का पता चला जिससे इस ग्रह की चंद्रमाओं की पूर्ण संख्या 82 हो गई है अर्थात् अब शनि सबसे अधिक चंद्रमाओं वाला ग्रह हो गया है.
४. इसका व्यास (diameter) 1,20,0000 कि.मी. है.
५. यह सूर्य की परिक्रमा 29.5 वर्ष में पूरी करता है.
६. इसका सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन (Titan) है.
७. यह सूर्य से छठे स्थान पर स्थित है.
८. इसका घनत्व पृथ्वी से कम है.
९. इसके उपग्रह “टाइटन” पर नाइट्रोजन वाला वायुमंडल है.

No comments:

Post a Comment