Saturday 22 February 2020

JUPITER

बृहस्पति (JUPITER)

1. यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
२. यह सूर्य से पाँचवे स्थान पर है.
३. इसका घनत्व (density) पृथ्वी के घनत्व का एक चौथाई है.
४. यह सूर्य की परिक्रमा (orbit)  में 11.9 वर्ष लगाता है.
५. इसका द्रव्यमान सौरमंडल के सभी ग्रहों का 71% एवं आयतन (volume) उनका डेढ़ गुना है.
६. यह तारों की तरह सूर्य से प्राप्त ऊर्जा (energy) से दोगुनी या तिगुनी ऊर्जा उत्सर्जित (release) करता है.
७. इसकी अपनी रेडियो उर्जा (radio energy) है.
८. इसके वायुमंडल (वायुमंडल << के बारे में पढ़ें) में अधिकांशतः हाइड्रोजन (hydrogen) और हीलियम (helium) गैसें हैं.
९. इसके 79 उपग्रह (satellites) हैं.
१०. शनि के समान इसके उपग्रहों में कुछ विपरीत तो कुछ अनुकूल दिशा में परिक्रमा करते हैं.

No comments:

Post a Comment