Saturday 22 February 2020

URANUS

अरुण (URANUS)

१. यह ग्रह सूर्य से सातवें स्थान  पर स्थित है.
२. इसके 15 उपग्रह हैं.
३. इसके चारों और पाँच बहुत धुँधले वलय (rings) अल्फ़ा (alpha), बीटा (beta), गामा (gamma), डेल्टा (delta) और इप्सिलान (epsilon) के हैं.
४. इसके वायुमंडल में मिथेन गैस (methane gas) हैं.
५. इस ग्रह की खोज (discovery) 1781 ई. में William Herschel ने की थी.
६. यह 84 वर्ष में सूर्य की परिक्रमा करता है.
७. यह एकमात्र ऐसा planet है जो एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक अपने परिक्रमा कक्ष (orbit) में लगातार सूर्य के सामने रहता है.

No comments:

Post a Comment